महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। वहीं सत्र शुरुआत के दौरान सत्ताधारी खेमे और विपक्ष के विधायक विधानसभा भवन के बाहर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक विधानसभा भवन के बाहर भारी नारेबाजी कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की पर उतर आये हैं । वहीं, उद्धव गुट के विधायकों ने शिंदे गुट के लिए ’50 खोके… एकदम ओके’ का नारा लगाया। इस नारे के चलते शिंदे गुट पर 50 करोड़ लेकर बिक जाने का आरोप लगाया गया।