India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra News: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन’ (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। महाराष्ट्र के बुलढाना में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में ‘औरंगजेब अमर रहे’ के नारे लगे है, इसको लेकर अब पुलिस जांच में लग गई है।

ये है मामला

दरअसल बात ये है कि बुलढाना में शनिवार 24 जून की शाम को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एक सभा थी। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी अपना भाषण दे रहे थे तभी औरंगजेब के लिए नारे लगने शुरू हुए जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा।

औरंगजेब को लेकर राजनीति तेज

दूसरी तरफ औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है शिव सेना यूबीटी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कुछ ऐसे होर्डिंग्स मुंबई की सड़कों पर लगे जिसमें उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के साथ औरंगजेब की तस्वीर दिखी थी।
ये पोस्टर तब सामने आए जब बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) में औरंगजेब की कब्र पर जाकर मुगल बादशाह को पुष्पांजलि अर्पित करके विवाद खड़ा कर दिया था उनकी यात्रा अहमदनगर और विशेष रूप से कोल्हापुर में सांप्रदायिक तनाव के कुछ दिनों बाद हुई थी, जिसमें कुछ मुस्लिम कॉलेज छात्रों द्वारा औरंगजेब पर व्हाट्सएप स्टेटस और ऑडियो संदेश पोस्ट करने के बाद हिंसा देखी गई थी, जिससे हिंदू संगठन भड़क गए थे। प्रकाश अंबेडकर के इस कदम से बीजेपी ने उद्धव गुट पर भी निशाना साधा था।

 

ये भी पढ़ें– Emergency: एक बार नहीं तीन बार देश में लगी है इमरजेंसी, जानें कब-कब लगाया गया