इंडिया न्यूज, Maharashtra Political Crisis Day 6 : महाराष्ट्र में 6 दिन से चल रहा सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहटी में ठहरे विधायकों के लिए होटल की बुकिंग 30 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है।
वहीं इधर महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत शिंदे बागी विधायकों पर लगातार हमले कर रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि आप शिवसेना छोड़ गए हैं तो अपने बाप के नाम पर पार्टी बनाओ बाला साहब के नाम पर पार्टी क्यों बनाते हो। राउत ने कहा कि आपके बाप तो दिल्ली, नागपुर में। जबकि हमारे बाप सिर्फ बाला साहब ठाकरे हैं।
संजय राउत ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि वे 10 बार अपने बाप को बदल रहे हैं। कभी सूरत जाते हैं, कभी गुवाहाटी जाते हैं। अगर आपके पास पर्याप्त संख्या है तो आप मुंबई क्यों नहीं आते। मैं यहां मुंबई में आपका स्वागत करने के लिए तैयार हूं। राउत ने कहा कि भाजपा और देवेंद्र फडणवीस बाला साहब की शिवसेना को खत्म करना चाहते हैं। इन विधायकों को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं।
एक तरफ शिवसेना बागियों से सख्ती से निपटने के संदेश दे रही है तो दूसरी तरफ उनको मनाने की कोशिशें भी जारी है। जानकारी के मुताबिक बागियों को मनाने में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विफल रहे हैं तो अब इस काम में मुख्यमंत्री उद्ध ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने जिम्मेदारी संभालनी शुरू कर दी है। बताया गया है कि रश्मि ठाकरे ने खुद शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों की पत्नियों को फोन लगाया है।
बताया जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने बागी विधायकों की पत्नियों को फोन कर उनसे बात की है। हालांकि उद्धव ठाकरे भी विधायकों की बगावत के बाद से पूरी तरह सक्रिय हैं। उद्धव ठाकरे ने कुछ बागी विधायकों से मैसेज के जरिये बात की है।
ये भी पढ़े : सीएम योगी के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, पुलिस लाइन में हुई एमरजेंसी लैंडिंग
ये भी पढ़ें : परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ
ये भी पढ़े : जर्मनी जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, वहां के भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत
Time Traveller: सर्गेइ पोनोमैरेंको ने कीव में अधिकारियों को बताया कि वह 1932 से सीधे…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के सीकर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…