महाराष्ट्र की राजनीतिक में चल रही उठा-पटक के बीच आज बगावत के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे मुंबई पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि शिंदे के पास 39 विधायकों का समर्थन पत्र भी है। यहां से वे राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। माना यह भी जा रहा है कि आज ही शिंदे देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।