इंडिया न्यूज, मुंबई, Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एकनाथ शिंदे गुट ने आज बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एकनाथ शिंदे गुट राज्य में बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर मंथन कर सकता है। गुट ने असम के गुवाहाटी में बागी विधायकों की बैठक बुलाई है। उधर सीएम उद्धव ठाकरे ने भी 2.30 बजे फिर कैबिनेट बैठक बुलाई है। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसमें शिरकत करेंगे। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, हम अभी वेट एंड वाच की रणनीति अपनाएंगे।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मांगी है कंपलीट जानकारी

गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22-24 जून तक राज्य सरकार द्वारा जारी सभी सरकारी प्रस्तावों और परिपत्रों की कंपलीट जानकारी मांगी थी। बता दें कि प्रवीण दारेकर ने जल्दी में फैसला लेने व जीआर जारी करने की शिकायत की थी।

बागी विधायकों को मिला 12 जुलाई नोटिस का जवाब देने का समय

सुप्रीम कोर्ट से शिवसेना के बागी विधायकों को 12 जुलाई तक बड़ी राहत मिली है। शिंदे कैंप के विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से भेजे गए अयोग्यता के नोटिस का उत्तर देने के लिए शीर्ष अदालत ने 12 जुलाई तक का उन्हें समय दिया है। तब तक विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही पर रोक रहेगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube