India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस में राजनीतिक उथल-पुथल करते हुए कांग्रेस छोड़ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मंगलवार को बीजेपी में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार आज वो करीब 12 बजे बीजेपी के मुबई दफ्तर में बीजेपी में शामिल होंगे। बीते दिन चव्हाण ने कांग्रेस में बतौर विधायक अपनी पार्टी से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी थी। पूर्व सीएम ने अपना इस्तीफा कांग्रेस राज्य की कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को सौंपा। हालांकि कि इस दौरान उन्होंने कहा था कि अभी उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय नहीं लिया।
कांग्रेस छोड़ सकते है कई विधायक
गौरतलब है कि अशोक चव्हाण पर आदर्श घोटाले में जांच चल रही थी। और पार्टी के कई दिग्गज नेता और कार्यक्रर्ता चव्हाण के पूरी तरह साथ है। ऐसे मेंं ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि चव्हाण के साथ पार्टी के कई नेता कांग्रेस को अलविदा कर सकते हैं। जबकि विधान परिषद के पूर्व सदस्य अमरनाथ राजुरकर ने चव्हाण के इस्तीफे के तुरंत बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
18 विधायकों के नाम चर्चा में
बता दें कि कांग्रेस का दामन छोड़ में लगभग 18 अन्य विधायकों के नाम चर्चा में हैं। इनमें नांदेड़ से जितेश अंतापुरकर, मोहन हंबार्डे और माधवराव पवार, लातूर से अमित देशमुख और धीरज देशमुख और विजय वडेट्टीवार शामिल हैं। जिन लोगों के एनसीपी में जाने की अफवाह है, उनमें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और असलम शेख भी शामिल हैं। हालांकि वडेट्टीवार, शेख और अमीन पटेल ने सोशल मीडिया पर खंडन किया है।
कांग्रेस ने किया दावे का खंडन
उधर, चव्हाण के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। इसके साथ ही बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण और अन्य जैसे वरिष्ठ नेताओं ने सभी विधायकों से संपर्क किया और दावा किया कि सभी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे पार्टी के साथ हैं।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ”उनमें से एक भी कहीं नहीं जा रहा है।” “भाजपा बड़े-बड़े दावे कर रही है और गलत सूचना फैला रही है।”
ये भी पढ़े:-