India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक चव्हाण पार्टी ने कांग्रेस पार्टी से अपना नाजा तोड़ दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चव्हाण आज ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनके इस्तीफे के पीछे के कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।  अशोक चव्हाण  द्वारा शामिल होने की इच्छा के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि हालही का ये घटनाक्रम महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा द्वारा सबसे पुरानी पार्टी छोड़ने के कुछ दिनों बाद आया है। चव्हाण ने अभी तक कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। रविवार को चव्हाण ने अपनी चिंताओं पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र के एआईसीसी प्रभारी रमेश चेन्निथला से मुलाकात की

ये भी पढ़े-