Maharashtra Politics: अजित पवार पर भड़के TMC के सांसद सौगत राय, कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: अजित पवार के एनसीपी छोड़ एनडीए में जुड़ने के बाद महाराष्ट्र की राजनीती गर्मा गई है। शिंदे सरकार के समर्थन में डिप्टी सीएम बनने वाले अजित पवार को लेकर अलग-अलग नेताओं की बयानबाजी और एक के बाद एक पालटवार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने अजित पवार पर निशाना साधा है।

‘बीजेपी नेताओं को पैसे से खरीद रही है- सौगत राय

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने कहा की अजीत पवार गद्दार हैं। तृणमूल कांग्रेस ऐसा मानती है कि शरद पवार जो कह रहे हैं वो ही सही है बीजेपी सरकार बार-बार पैसों से नेताओं को खरीद रही है और विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। ऐसा मुंबई और महाराष्ट्र में तो संभव हुआ है लेकिन देश पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा हम शरद पवार के साथ है।

सैयद आसिम ने भी किया ट्वीट

महाराष्ट्र में अजित पवार के शिंदे सरकार में जुड़ने के पीछे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता ने शरद पवार की साजिश बताई है। एआईएमआईएम प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने कहा की अजित पवार खुद नहीं गए हैं, शरद पवार ने जाल बिछाई है।

एआईएमआईएम प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा की मेरा अपना आंकलन है कि अजित पवार खुद नहीं गए हैं, इसमें शरद पवार जी की मर्जी शामिल है। इससे पहले भी यही हुआ था, ये पूरी बिसात शरद पवार जी ने खुद बिछाई है, इसमें वज़ीर वही चाल चलेगा, जिससे बादशाह और उसका क़िला सुरक्षित रहे। ये राजनीति है बाबू इसमें होता कुछ है,दिखता कुछ है।

राज ठाकरे ने ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया

MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी इस मामले में एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज ठाकरे ने ट्वीट कर कहा, “आज फिल्म थ्रोन ऑफ महाराष्ट्र के आखिरी सीन में ‘दिगु टिपनिस’ हुआ। शरद पवार उद्धव ठाकरे का बोझ उतारना चाहते थे, इसका पहला अंक आज पूरा हो गया। पवार (राष्ट्रवादी) की पहली टीम सत्ता के लिए रवाना हो गई। जल्द ही दूसरी भी सत्ता के कदम में शामिल हो जाएगी! ऐसे में देश के सामने जो खड़ा है वो है महाराष्ट्र की राजनीति का कीचड़।

ये भी पढ़ें- Ajit Pawar joins NDA: अजित पवार के NCP में शामिल होने से विपक्षी एकता चकनाचूर!

Divya Gautam

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

36 minutes ago