Mahima Makwana Heading For A Meeting At Siddharth Roy Kapoor Production
इंडिया न्यूज़, मुंबई
महिमा मकवाना एक भारतीय टीवी और फिल्म अभिनेत्री है, जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी टीवी सीरियल में काम करके अपने पहचान बनाई है। महिमा का टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू, जी टीवी के शो ‘सपने सुहाने लड़कपन’ के हुआ था, जिसके बाद महिमा कई टीवी सीरियल जैसे, रिश्तों का चक्रवयूह, मरियम खान और शुभारम्भ जैसे टीवी धारावाहिक में नजर आयीं।
साल 2017 में महिमा ने सबसे पहले तेलुगु फिल्म ‘वेंकटपुरम’ से अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद वेब शो में ‘रंगबाज सीजन 2’ से उन्होंने चीकू का किरदार निभाया। दिसंबर 2020 में महिमा को फीमेल लीड रोल के लिए फिल्म अंतिम के लिए साइन किया गया। फिल्म अंतिम से महिमा अपना डेब्यू बॉलीवुड में जल्द ही करने जा रहीं हैं, जिसमे वह आयुष शर्मा के ओपोजिट नजर आयेंगी। महिमा मकवाना को हाल ही में एक मीटिंग के लिए स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Ameesha Patel spotted at Kromakay Salon Juhu
Read Also : Shefali Jariwala Spotted at Airport
Read More: Bhimla Nayak Trailer Released फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी
Connect With Us : Twitter Facebook