इंडिया न्यूज, मुंबई:
Naagin 6: टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का नागिन सीरियल अपने हर सीजन में सुपरहिट रहा है। वहीं कल रात बिग बॉस 15 के प्लेटफॉर्म पर एकता कपूर ने शो में शानदार एंट्री की। यहां एकता कपूर ने कंटेस्टेंट के साथ बातचीत की और नागिन के नए सीजन के बारे में भी बताया। एकता ने बताया कि शो के लिए कास्टिंग हो चुकी है शो में दो नागिन होंगी, एक नागिन चुनी जा चुकी है लेकिन दूसरी की तलाश अभी जारी है।
एकता ने फैन्स और आडियंस से कहा कि उस एक्ट्रेस का नाम M से शुरू होता है, नागिन शो 30 जनवरी 2022 से टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। जब एकता ने यह बात कही कि जो नागिन का रोल प्ले कर रही है उस एक्ट्रेस को हम जानते हैं तो उसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर वह कौन है, एकता ने कहा कि आप तो जानते ही है के वो कौन है, लेकिन मैं अभी सबको नहीं बता सकती।
वहीं इस एपिसोड से यही निष्कर्ष निकल कर आ रहा है कि इस एपिसोड के लिए जिस एक्ट्रेस का नाम एम से शुरू होता है और जिसका सलमान खान के साथ थोड़ा सा संबंध भी है, जिन नामों का अनुमान लगा सकते हैं उनमें से एक अभिनेत्री महिमा मकवाना (Mahima Makwana) का है, जी हां, आपको बता दें कि महिमा सलमान खान की अपकमिंग फिल्म अंतिम में नजर आएंगी। जबकि अन्य नाम भी हैं, हम एकता और सलमान के बीच हुई पूरी बातचीत को डीकोड करके महिमा पर आकर रुके है।
वैसे महिमा के अलावा मीशा अय्यर के नाम की भी चर्चा में है क्योंकि वह इसी सीजन की कंटेस्टेंट रही हैं और कुछ दिनों पहले ही शो से बाहर हुई हैं। खैर, जब तक एकता कपूर जब तक खुद नाम की अनाउंसमेंट नहीं करती हम इंतजार करते हैं और देखते हैं कि क्या महिमा इस सीजन की नागिन बनेंगी या मायशा। या फिर कोई और ही एक्ट्रेस एंट्री मारेंगी।
Padma Shri Award मिलने पर कंगना रनौत बोलीं- यह सम्मान बहुत से लोगों का मुंह बंद करेगा
मशहूर कवि, फिल्म निर्माता और लेखक प्रीतिश नंदी का बुधवार, 8 जनवरी को निधन हो…
।2,300 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और करीब 9,000 विमान देरी से उड़ान…
India News (इंडिया न्यूज़)Khesari Lal Yadav: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पटना में चल रही…
Justin Trudeau:भारत को धमकी देने वाले कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस समय डोनाल्ड…
Rules regarding CM Residence: दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि…
हाल ही में चीन में एचएमपीवी के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद भारत…