इंडिया न्यूज़ (दिल्ली ):तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज करते हुए कहा की संसद परिसर से महात्मा गाँधी की मूर्ति और संविधान से अनुच्छेद 19 (1) क्यों नहीं हटा लेते है? उन्होंने संसद के उस बुलेटिन पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही जिसमे कहा गया था की सांसद संसद परिसर धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते.
गुरुवार को संसद की तरह से एक बुलेटिन जारी किया गया जिसमे कहा गया की सांसद संसद परिसर के अंदर धरना,प्रदर्शन,हड़ताल,अनशन और धार्मिक काम नहीं कर सकते,महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा की प्रधानमंत्री ने चार दिन पहले ही नए संसद भवन परिसर में अशोक स्तंभ का अनावरण करते समय धार्मिक अनुष्ठान किया था.
लोकसभा सचिवालय ने इस बुलेटिन पर सफाई देते हुए कहा था की यह कोई नया आदेश नहीं है यह दिशानिर्देश संसद के हर सत्र से पहले जारी की जाती है,यह विवाद तब सामने आया जब शर्मिंदा,अपमानित,विश्वासघात,भ्रष्ट जैसे शब्दों को असंसदीय मानते हुए सदन में इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया था.