India News UP(इंडिया न्यूज),Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में वीर शहीद मुनीश यादव के स्मारक की दिवार गिराने को लेकर मामले ने तुल पकड़ लिया है। अब इस मामले में राजनीति होने लगी है। सपा पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सपा मुखिया ने कहा है कि बीजेपी अब शहीदों के स्मारक को भी नहीं छोड़ रही है। मैनपुरी में कारगिल के वीर शहीद मुनीश यादव के साल 2000 में बने प्रतिमा स्मारक को मिट्टी में मिलने का दुस्साहस प्रशासन ने शासन के इशारे पर हुआ है। इससे देश के सैनिकों व देशप्रेमियों के बीच मूक आक्रोश फैला हुआ है।

बीजेपी शहीदों से भेदभाव करने लगी है- अखिलेश

सपा मुखिया ने कहा कि ये देश के मान-सम्मान के लिए जीवन न्योछावर करनेवालों की शहादत का मोल बीजेपी नहीं जान सकती। सपा मुखिया ने कहा इतिहास गवाह है कि जो लोग मुक्ति आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों का साथ देने के बजाय औपनिवेशिक आकाओं की आंख-कान बने रहे, उन्हें बलिदान के मूल्य का एहसास कैसे हो सकता है? सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की नीतियां शहीदों के साथ भी भेदभाव करने लगी हैं। यह नकारात्मक राजनीति का सबसे ख़राब रूप है।

बुलडोजर एक्शन का वीडियो किया साझा

सपा मुखिया ने सोशल मीडिया एक्श पर पोस्ट में अखिलेश यादव ने मैनपुर में शहीद मुनीश यादव की स्मारक पर हुई बुलडोजर एक्शन का वीडियो शेयर किया। जिसमें इस कर्यवाही की सुचना दी गई। अखिलेश यादव ने मांग की है कि यदि बीजेपी में जरा भी शर्म रह गई है तो मंडल से लेकर जिले स्तर के सभी बड़े अधिकारियों को जल्दी से निलंबित करें।

रखी ये मांग

सपा मुखियां ने कहा कि प्रतिमा-स्मारक को ससम्मान के साथ पुनर्स्थापना करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो हम सभी मिलकर ये काम करेंगे। साथ ही अखिलेश ने इस घटना को घोर निंदनीय बताया है।

UP News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, विदेशी लड़कियों भी शामिल

Agra News: अचानक गिरी पुलिस चौकी की छत, दरोगा समेत तीन लोग घायल