Majedar Hindi Jokes

Majedar Hindi Jokes

पप्पू-गप्पू से…

पप्पू- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
गप्पू- कल रात आंधी में एक टी शर्ट मेरे घर आ गई।
पप्पू- तो इसमें क्या हुआ?
गप्पू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं
या फिर एक और आंधी का इंतजार करूं।

संता बंता से…

संता -भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
बंता – मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा
संता – अगर तेरी बीवी और साली दोनों
शेर के पिंजरे में गिर गई तो किसे बचाएगा
बंता -भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं

Also Read : Best Jokes in Hindi 2022

Mjedar chutkla

Majedar Hindi Jokes

संता ने रसगुल्ले की दुकान खोली
उसका बेटा पप्पू दुकान पे बैठा था
बंता -बेटा पप्पू, तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है
पप्पू – पर मैं नहीं खाता
बंता -क्यों तेरा खाने का मन नहीं करता?
पप्पू – मन करता है लेकिन बापू गिन के रखता है
इसलिए मैं रसगुल्ला चूस के वापस रख देता हंू

Hindi viral joke

संता और उसकी बीवी…

संता बड़ी धीरे धीरे फोन पे बात कर रहा था ,
बीवी – इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रहे हो ?
संता – अरे बहन है ,
बीवी – तो इतना धीरे क्यों बात कर रहे हो ?
संता -तेरी बहन है।

Also Read : Hasi Ke Rasgulle Funny Hindi Best Jokes : टीचर ने बच्चे से पूछा, स्कूल क्या है, बच्चे का जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

Connect With Us : Twitter Facebook