साउथ सुपरस्टार अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ 3 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जर्नी को भी दशार्या गया है। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला। वहीं अब फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार अदिवि शेष की मेजर जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसपर उन्होंने लिखा कि, एक बेटे की अनकही कहानी। एक पिता की अनकही कहानी। एक सैनिक की अनकही कहानी। मैं मेजर 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी और मलयालम में आ रहा है! नेटफ्लिक्स के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। बता दें, इस फिल्म की कहानी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अद्भुत साहस और पराक्रम पर बेस्ड है।
फिल्म मेजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें फिल्म में शहीद मेजर के बचपन, लव स्टोरी और देश के लिए दिए गए योगदान को दिखाया गया है। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.10 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। हालांकि, फिल्म का तेलुगु वर्जन अच्छा कलेक्शन किया।
वहीं फिल्म में अदिवि शेष की एक्टिंग को लोगों ने इतना पसंद किया कि वो रातों-रात छा गए। इस फिल्म के बाद वो बड़े कलाकार बनकर उभरे हैं जिनके सामने फिल्मों की लाइनें लग गई हैं और उनका दमदार अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं।