Make Energetic Dry Fruits Kheer on Karva Chauth Sargi : इस साल 24 अक्टूबर 2021 रविवार को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा। शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का दिन बेहद खास होता है। इस खास दिन के लिए महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं।
Make Energetic Dry Fruits Kheer on Karva Chauth Sargi
Make Apple Kheer Recipe on Karva Chauth करवा चौथ पर बनाएं एप्पल खीर रेसिपी
Make Energetic Dry Fruits Kheer on Karva Chauth Sargi
व्रत शुरू होने के बाद चांद निकलने पर पूजा करने के बाद ही महिलाएं अपने पति के हाथों से जल पीकर और मीठा खाकर व्रत पूरा करती हैं। करवा चौथ के लिए सास के द्वारा अपनी बहू को सरगी दी जाती है जिसमें खाने की चीजें जैसे मिठाई, सूखे मेवे, स्पेशल फूड डिश होती है। सरगी खाने के बाद ही करवा चौथ के व्रत का शुरू होता है। इस बार सरगी के लिए हम आपको ड्राई फ्रूट्स खीर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। सरगी में इसे खाकर आप व्रत के दौरान दिनभर एक्टिव बनी रहगी हैं। इसे घर पर तैयार करने की बेहद आसानी से बना सकते है।
डेढ़ लीटर दूध
1/4 टी स्पून केसर
1 कप मावा
चीनी 1/2 कप
1/2 टी स्पून इलायची पउडर
3 टेबल स्पून काजू
3 टेबल स्पून बादाम
2 टेबल स्पून किशमिश
10 नग कटा पिस्ता
5 कटे खजूर
2 टेबल स्पून चिरौंजी (चारौली)
ड्राई फ्रूट्स खीर बनाने के लिए सबसे पहले हम नट्स पाउडर तैयार करते हैं। इसके लिए 2 टेबल स्पून काजू और 2 टेबल स्पून बादाम को लेंगे। उसे अच्छी तरह से ड्राई रोस्ट करेंगे। तब तक रोस्ट करेंगे जब तक कि नट्स कुरकुरे न हो जाएं। इसके बाद इन्हें ठंडा होने दें।
इसके बाद इसे मिक्सर में ब्लैंड कर अलग रख दें। अब एक बड़ी कड़ाही लें इसमें डेढ़ लीटर दूध डाल दें। उसके बाद दूध में केसर मिला दें। इसके बाद दूध को गर्म करने रख दें और उसे अच्छी तरह हिलाते हुए उबालें।
जब दूध एक बार उबल जाए तो उसमें तैयार किया हुआ नट्स पाउडर डाल दें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं और लगभग पांच मिनट तक अच्छे से उबालें। अब इसमें मावा डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
Make Energetic Dry Fruits Kheer on Karva Chauth Sargi
जब मावा दूध में अच्छी तरह से मिल जाए तो इसे लगभघ 15 मिनट तक अच्छी तरह से उबलने दें। अब इसमें चीनी डालें और तब तक उबाले जब तक की चीनी खीर में अच्छी तरह से घुल न जाए। खीर को तब तक उबालना है जब तक इसमें मलाईदार बनावट न आ जाए।
अब खीर में डालने के लिए ड्राई फ्रूट्स रोस्ट करें। इन्हें 2 टेबल स्पून घी में अच्छे से फ्राई करें। इसमें 5 काजू, 2 टेबल स्पून किशमिश, 5 बादाम, 10 पिस्ता, 2 टेबल स्पून चिरौंजी और 5 कटे खजूर डालें। जब तक ड्राई फ्रूट्स कुरकुरे ने हो जाएं इन्हें घी में फ्राई करें। अब खीर में ये फ्राई नट्स को डाल दें और ऊपर से इलायची पाउडर मिला दें।
आखिर में ड्राई फ्रूट्स खीर पर टॉप कर दें। इस तरह सरगी के लिए आपकी ड्राई फ्रूट्स खीर तैयार हो चुकी है। ये खीर जहां दिनभर आपको भूख का एहसास नहीं होने देगी वहीं काफी एनर्जेटिक भी रहेगी।
Read Also : Karwa Chauth Par Kya Pehne मनोवाछिंत फल चाहिए तो करवा चौथ पर करें जन्मतिथि के अनुसार वस्त्र धारण
India News (इंडिया न्यूज़),Pilibhit News: खालिस्तान के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),healthy teeth: दांतों की समस्या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी समस्या मानी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahila Samman Yojana: दिल्ली में एक ओर जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। साथ…
India News (इंडिया न्यूज),Kidney Health:अगर बीमारी या चोट की वजह से आपकी किडनी कमज़ोर हो…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में भी मौसम के मिजाज लगातार बदल रहे हैं…