इंडिया न्यूज़, TV Show (Mumbai):
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन् दिनों काफी चर्चा में है। बता दें कि सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘बिग बॉस 16’ इस बार कब शुरू होगा इसको लेकर रोज खबरें आ रही हैं। अब इस शो के अंदर की फोटोज भी सामने आ रही हैं, जो बेहद दिलचस्प हैं।

सेट से लीक हुई यह तस्वीरें

bigg boss 16

आपको बता दें कि सलमान खान का मोस्ट पॉप्युलर शो ‘बिग बॉस 16’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके इस से जुड़ा तमाम अपडेट्स आ रही हैं। वैसे अभी कुछ कंफर्म नहीं हैं। बता दें कि अभी सिर्फ रिपोर्ट्स के आधार पर ही बातें सामने आ रही हैं। लेकिन फैन्स इस बार के सीजन को लेकर उतने ही उत्सुक हैं, जितना पहले रहा करते थे। क्योंकि इसमें कौन आ रहा है, इसका सेट कैसा होगा, क्या थीम होगी, क्या नया देखने को मिलेगा, जैसे तमाम सवाल लोगों के मन में घूम रहे हैं। हालांकि सेट की तस्वीरें सामने आ गई हैं।

‘बिग बॉस 16’ का प्रोमो सलमान खान अगस्त में शूट  करेंगे

पहले टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर से जुड़ी खबरें आई थीं कि ये शो सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में शुरू होगा। इसका प्रोमो सलमान खान अगस्त में शूट करेंगे। अब इन सबके पहले घर का प्री-प्रोडक्शन का सारा काम हो गया है। सेट को डिजाइन कर दिया गया है। इसकी फोटोज भी फैनपेज ने शेयर की हैं, जो वाकई कमाल की हैं।

इस बार वॉटर थीम से सजाया जायगा

इस बार ‘बिग बॉस 16’ की जो थीम है, वह पानी वाली है। मतलब सब स्काई ब्लू कलर से सजाया गया है। वॉटर थीम से इसे सजाया गया है। हर तरफ जितने भी पोस्टर्स लगे हैं, उनमें पानी वाले जानवर नजर आ रहे हैं। वैसे अभी दो-तीन ही फोटोज सामने आई हैं, जिससे की वॉटर थीम का इशारा कर रहा है। क्योंकि पिछले साल जंगल थीम थी, तो सेट को पूरी तरह से जंगल की तरह सजा दिया गया था। उसके पहले भी इस तरह की कई शॉकिंग थीम लाई गई थी, जो सेट को देखकर ही साफ क्लियर था। लेकिन इस बार वॉटर थीम से यही लग रहा है कि कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में जाने से पहले पानी का भयंकर सामना करना पड़ेगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !