इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai):

साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में शामिल शिवा राजकुमार का स्टारडम काफी बिग है। बता दें कि एक्टर के काफी फैन फॉलोवर्स हैं। ऐसे में दर्शकों को उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ दमदार स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं।  वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार शिवा राजकुमार के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म का ऐलान हो गया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं। दरअसल, शिवा राजकुमार के जन्मदिन पर नागार्जुन और पृथ्वीराज सुकुमारन ने उनकी फिल्म का पोस्ट शेयर किया जो कि आते ही छा गया है। इस फिल्म का टाइटल ‘45’ है।

फिल्म ‘45’ को रमेश रेड्डी ने डायरेक्ट किया है

बता दें कि पोस्टर को देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को रमेश रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ह्यआप पर हमेशा स्वास्थ्य रहे और खुशियां बनी रही। आपकी फिल्म ‘45’ का पोस्टर लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। शिवा राजकुमार आज 60 साल के हो गए है और उनके भाई पुनीत राजकुमार के निधन के बाद से वो किसी समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।

इस वजह से नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

बता दें कि ऐसा पहली बार है जब शिवा राजकुमार के संग उनके भाई नहीं हैं। ये भी खबर है कि इस बार वो अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। शिवा राजकुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और इस साल उनके पास काफी फिल्मों की लाइनें लगी हुई हैं।

वहीं शिवा राजकुमार को आखिरी बार विजय मिल्टन की फिल्म ‘बैरागी’  में देखा गया था। वहीं इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है।

इन पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके है शिवा राजकुमार

शिव राजकुमार का जन्म 12 जुलाई 1962 को मद्रास, तमिलनाडू में हुआ था। बता दे की शिवा राजकुमार ने अपने 3 दशक से भी अधिक लम्बे फ़िल्मी करियर में 120 से अधिक फिल्में की है। शिवा राजकुमार की पहली तीन फिल्मे आनन्द (1986), रथसप्तमी (1986) और माना मेच्चिदा हुदुगी (1987) सिल्वर जुबली थी, जिससे उन्हें नया नाम हैट्रिक हीरो मिला। शिवा राजकुमार को ऑनस्क्रीन पर उनके शानदार परफॉरमेंस के लिए कर्नाटका स्टेट फिल्म अवार्ड्स, फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ, SIIMA अवॉर्ड और अन्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।