(इंडिया न्यूज़, Malaika Arora and Ayushmann Khurrana’s ‘Aap Jaisa Koi’ hit number song out): बॉलीवुड की सबसे हॉट और अच्छी फिटनेस के लिए जाने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ जल्द ही आने वाली है। ‘एन एक्शन हीरो’ का अभी हाल ही में एक और हिट नंबर सॉन्ग ‘आप जैसा कोई’ रिलीज़ हुआ है।
पैर थिरकाने वाला सॉन्ग
दर्शको को झूमने के लिए एक और शानदार डांस सॉन्ग आ गया है। बता दें ‘आप जैसा कोई’ सॉन्ग सुनकर आप भी थिरकाने लगेंगे। बीते कई दिनों बाद मलाइका का आइटम नंबर दर्शको को देखने को मिल रहा है। इस गाने में मलाइका के लटके-झटके से फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
आपको बता दें मलाइका का ये सॉन्ग एक्ट्रेस जीनत अमान की फिल्म ‘कुर्बानी’ के ‘आप जैसा कोई’ गाने का रीमेक है।
इस गाने में मलाइका अरोड़ा एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ जबरदस्त डांस करती दिख नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस गाने में मलाइका अरोड़ा की ग्लैमरस अदाओं का जादू भी आपको आसानी से देखने को मिल जाएगा। आपको बता दें, इससे पहले भी मलाइका कई सारे आइटम सॉन्ग पर डांस कर चुकी। मलाइका अरोड़ा ‘मुन्नी बदनाम’, ‘होंठ रसीले’ और ‘अनारकली डिस्को चली’ जैसै कई आइटम सॉन्ग में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकीं हैं.
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…