India News (इंडिया न्यूज़), Malaika Arora on her Injury, दिल्ली: बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती है। कभी उनके लुक्स पर सवाल उठाया जाता है तो कभी उनके रिश्ते पर लेकिन मलाइका हमेशा इन बातों को एक तरफ करते हुए अपनी जिंदगी जीने में विश्वास रखती है। एक्ट्रेस को जितनी तारीफ मिलती है। उतना ही उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। ऐसे में एक वीडियों एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उनके फैंस चिंता में आ गए थे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस का एक वीडियों वायरल हुआ था। जिसमें मलाइका के पैर पर लगी चोट को लेकर सुर्खियों बन गई थी। वीडियो के अदंर एक्ट्रेस की थाई पर नीले रंग का एक बड़ा निशान देखने को मिला। जिसके बाद इस निशान को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस से कई तरह के सवाल भी पूछें थे। जिसमें कुछ यूजर्स का ये कहना था कि मलाइका चोट को छुपाने की बजाय फ्लॉन्ट कर रही है। जिसका अब एक्ट्रेस ने जवाब दिया है।
हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपने इस चोट के बारें में बात कि उन्होंने कहा, ‘मैं एक जगह बहुत बुरी तरह से गिर गई थीं। इस वजह से मुझे चोट लगी और ये निशान पड़ा। इसमें छुपाने जैसी कोई बात नहीं है”
इस इंटरव्यू में मलाइका ने आगे कहा, “मैं इसे छुपा नहीं सकती थी। अगर ऐसा करती तो ये और भी ज्यादा खराब हो जाता। इसलिए मैंने शॉर्ट पहने ताकि ये जल्द से जल्द रिकवर हो सके। इसके साथ ही मलाइका ने ऐसी बात कही कि सबका ध्यान वहीं रोक गया।उन्होंने कहा, ‘लोग गिरते हैं और चोट लगती है। हमें बस खुद को फिर से उठाना आना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। वहीं कुछ घाव निशान नहीं छोड़ते और कुछ छोड़ जाते हैं, यही लाइफ है’
ये भी पढ़े:
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…