Malaika Arora On Second Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और रुटीन आउटिंग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अपने वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। अब इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका अरोड़ा ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

फैमिली और पर्सनल लाइफ को लेकर किए ये खुलासे

आपको बता दें कि वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कईं खुलासे किए हैं। इस शो के प्रोमो में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) पर कई तरह के कटाक्ष करती दिख रहीं हैं। वो एक किस्सा सुनाती हैं कि कैसे मलाइका, अमृता को सरप्राइज देने और चीजों को सुलझाने के लिए गोवा चली गईं। हालांकि, चीजें तब खराब हो गईं, जब मां के खानदानी कंगनों को लेकर दोनों बहनों के बीच झगड़ा हो गया। इस पर मलाइका कहती हैं कि वो शायद ‘फिर से शादी करेंगी’ और वो ही कंगन की असली हकदार हैं।

गोवा में मां ने किया दोनों बेटियों में पक्षपात

इसके आगे मलाइका ने बताया कि, जब दोनों बहनें गोवा के एक कैफे में बैठीं, तो अमृता ने मलाइका के डायमंड ब्रेसलेट को देखा और अपनी मां के कंगन को याद किया। मलाइका ने कहा, “मैं तो भूल ही गई थी, आपने तो बस मेरी यादें ताजा कर दी हैं।” अमृता ने बताया कि, मां जॉयस अरोड़ा ने हाल ही में एक फंक्शन में वो कंगना पहना था। बाद में इसे अपनी फेवरेट बेटी यानी (अमृता) को दे दिया था।

ये यब देखकर मलाइका हैरान रह गई थीं। इसके बाद अमृता ने मलाइका की तरफ देखते हुए झट से पूछा भी था, “तुम्हें यह चाहिए? हम इसे शेयर कर सकते हैं, लेकिन अब ये मेरा हो गया है। मलाइका ने जवाब देते हुए कहा, ‘आप रख लीजिए, शुक्रिया, तुम उनकी प्यारी बेटी हो, अम्मू।”

दोबारा शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा के रिएक्शन को देखकर अमृता ने एडवाइस दी कि, उन्हें चीजों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और मलाइका ने इसका जवाब देते हुए कहा, “हो सकता है कभी-कभी मैं थोड़ा टची हो जाती हूं।” हालांकि, मलाइका ने अपना रुख बदल लिया और कहा, “हम दोनों में से अगर कोई दोबारा शादी करने जा रहा है तो वो मैं ही हूं, इसलिए मुझे लगता है कि मैं कंगन की असली हकदार मैं ही हूं, आप नहीं।” इसके बाद मलाइका ने अमृता को मां की चमची भी कहा।