इंडिया न्यूज, मुंबई:
Malaika Arora Trolled: बॉलीवुड की हॉट और फिट डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि मलाइका अक्सर अपनी हॉट और सिंजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं। वहीं कई बार उन्हें अपने लुक को लेकर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस का अपने पेट कैस्पर के लिए भी प्यार भी सभी जानते हैं। मलाइका अक्सर कैस्पर के साथ टहलती हुई नजर आती है।

लेकिन इस बार मलाइका अपने प्यारे कैस्पर का बर्थडे सेलिब्रेट (Celebrating Doggy Casper Birthday) करने पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं हैं। बता दें कि मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उनके सामने एक केक है और बर्थडे बॉय हैं उनके प्यारे डॉगी कैस्पर। वीडियो में मलाइका को अपने डॉगी कैस्पर का 7वां बर्थडे सेलिब्रेट करते देखा जा सकता है।

मलाइका ने सेलिब्रेशन के लिए कैस्पर का फेवरेट केक मंगवाया था और उन्हें गिफ्ट में भी उनका फेवरेट फ्लेवर दिया। इसके बाद मलाइका बड़े प्यार से कैस्पर को कहतीं हैं ‘तुम सात साल के हो गए हो’। इस दौरान मलाइका ने सफेद पोल्का डॉट टॉप पहना हुआ था। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कैस्पर’।

वहीं मलाइका के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे कैस्पर !!! टू क्यूट,” एक दिल वाले इमोजी के साथ। कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर लाखों लाइक्स आ गए। तो वहीं मलाइका को ट्रोल भी किया गया। एक यूजर ने लिखा, इस देश में कुछ बच्चों को खाने को नहीं मिल रहा, आप कुत्ते का बर्थडे मना रहीं हैं, शर्मनाक। तो वहीं एक और ने लिखा ‘काफी लकी कुत्ता है’। वहीं बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मलाइका अरोड़ा ने अपने बॉयफें्रड अर्जुन कपूर को वेलेंनटाइन डे पर काफी स्पेशल मैसेज दिया था।