Pakistani Actor Adnan Siddiqui Slams Malaika Arora: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इस फिल्म में मलाइका काफी लंबे अरसे बाद किसी आइटम सॉन्ग पर डांस करती नजर आएंगी। फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में डांसिंग डीवा मलाइका अरोड़ा पुराने गाने ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए’ के रीमिक्स वर्जन पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं, लेकिन इस गाने के रिलीज होते ही पाकिस्तान में बवाल मच गया है। पाकिस्तानी फैन्स के साथ-साथ पाकिस्तान के दिग्गज कलाकारों ने भी इस गाने के रीमेक पर नाराजगी जताई है।

अदनान सिद्दीकी ने ट्वीट कर कही ये बात

आपको बता दें कि पाकिस्तान के जाने-माने एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने ट्विटर के माध्यम से क्लासिक गाने के रीमेक पर अपनी नाराजगी जताई है। इस गाने के रीमेक वर्जन पर निशाना साधते हुए अदनान ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होने लिखा, “क्या हवा में कुछ मिला है जो पूरी दुनिया क्लासिक को बर्बाद करने पर तुली है। यहां तक कि रीक्रिएशन के लिए भी हुनर की जरूरत होती है। नाजिया हसन भी अपनी कब्र में करवट ले रहीं होंगी।”

फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के गाने ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए’ को जहराह एस खान और अल्तमश फरीदी द्वारा आवाज दी गई है। बता दें, नाजिया हसन द्वारा गाया गया ऑरिजिनल गाना 1979 में रिलीज हुआ था। मशहूर गायिका अब भले ही लोगों के बीच न हों, लेकिन उनके द्वारा गाए गए गाने आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं, इसलिए उनके फैन्स इस लीजेंड के गाने के रीमेक को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

2 दिसंबर को हो रही है फिल्म रिलीज़

‘एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर को थिएटर में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को अनिरुद्ध अय्यर द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म का गाना ‘आप जैसा कोई’ रिलीज होते ही वायरल हो गया।