India News (इंडिया न्यूज़), Malliakarjun Kharge: पीएम नरेंद्र मोदी के 5 दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे मुलाकात की है। अमित शाह ने मणिपुर के हालात को लेकर पीएम मोदी को जानकारी दी, जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना बयान जारी किया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने 55 दिनों से मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी से 5 मांग भी की है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट
मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसी खबर चल रही है कि आखिरकार मणिपुर पर गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी जी से बात की है, पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा पूरा देश उनकी “मणिपुर की बात” सुनने का इंतज़ार कर रहा है।
ये है मल्लिकार्जुन खरगे की 5 मांगे
- अगर मोदी जी सही में मणिपुर के बारे में कुछ भी सोचते हैं तो सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री को बर्ख़ास्त कीजिए।
- उग्रवादी संगठनों व असामाजिक तत्वों से चुराए हुए हथियार जब्त करें।
- सभी पक्षों से बातचीत शुरू करें और साझा राजनैतिक रास्ता निकाला जाए।
- सुरक्षा बलों की मदद से ब्लॉकेड खत्म करें राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलकर और सुरक्षित रखकर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
- प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज बिना देरी किए तैयार किया जाना चाहिए घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त है।
ये भी पढ़ें- Karnataka Crime: पहले पत्नी के प्रेमी का काटा गला, फिर पीया उसका खून, कर्नाटक में दिल दहलाने वाली घटना