मल्लिका शेरावत इस फिल्म से करने जा रही हैं कमबैक, जानें किस दिन होगी रिलीज
इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai): बॉलीवुड की 90 दशक की हॉट हीरोइन मल्लिका शेरावत ने अपनी बोल्ड और हॉट अदाओं से दर्शकों का दिल जीता है। बता दें कि अभी अभिनेत्री काफी समस से बड़े पर्दे से दूर है। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार मल्लिका शेरावत जल्द की बड़्रे पर्दे पर दस्तक देने वाली है। मल्लिका शेहरावत एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं।
इस फिल्म में आएंगी नजर मल्लिका शेरावत
आपको बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही ‘आरके आरके’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रजत कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हो गई है, जिसके बाद फैंस काफी खुश हैं। यह फिल्म दरअसल एक निर्देशक (आरके) की कहानी पर आधारित है। निर्देशक की नई फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाती है, लेकिन एडिटिंग के स्तर पर फिल्म में कुछ चीजें सही नहीं लगती हैं।
इसके बाद निर्देशक आरके के मन में कुछ गलत होने का डर आता है। आखिरकार आरके का बुरा सपना सच हो जाता है। अचानक उसके पास एडिट रूम से एक फोन आता है, जिसमें कहा जाता है कि फिल्म का एक्टर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गया है। इसके बाद शुरू होती है उस एक्टर को खोजने और फिल्म में वापस लाने की मशक्कत।
‘आरके आरके’ फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में मिल चुकी है सराहना
आपको बता दें फिल्म की रिलीज से पहले इसे कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है। साथ ही इसे खूब सराहना भी मिली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को रजत कपूर ने खुद लिखा है। बता दें कि मल्लिका आखिरी बार साल 2019 में ‘बू सबकी फटेगी’ में नजर आई थीं।