India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए लगाातर केंद्रीय नेता राज्यों के दौरे पर लगे हैं। साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरु हो चुका है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने ना केवल पीएम मोदी पर हमला किया बल्कि पीएम के पिता के बारे में भी कह डालें। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि “मोदी झूठ है। हम जब ये बात बोलते हैं तो आप में से चंद लोग गुस्से में आते हैं। आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसा कैसे बोलें। मैं कहता हूं प्राइम मिनिस्टर एक तरफ और प्राइम मिनिस्टर का बाप यहां बैठा वो भी झूठ।”
वायरल वीडियो
नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरु
बता दें कि इस महीने के अंत तक पांच राज्य में चुनाव पूरा हो जाएगा। जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल है। हालांकि मध्यप्रदेश, छ्त्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान पूरा हो चुका है। वहीं राजस्थान और तेलंगाना में अभी मतदान बाकी है। सारे राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पांच राज्यों में चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो चुका है।
Also Read:
- Osama Bin Laden Letter: जंग के बीच ओसामा बिन लादेन का पूराना पत्र हुआ वायरल, अमेरिका को लिखा था…
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र
- Rajasthan Election 2023: जेपी नड्डा ने कांग्रेस को बोला वंशवादी! महवा से किया भाजपा ने चुनावी सभा का आगाज