इंडिया न्यूज, कोलकाता:
कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल पीठ द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ विधायक व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले आदेश को चुनौती देने के लिए अब ममता सरकार ने दो जजों की डिवीजन बेंच का रुख किया है। राज्य सरकार ने यह कहते हुए याचिका दाखिल की है कि सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई पर क्यों रोक लगाई गई है। जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई अब बुधवार को हो सकती है। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल बेंच ने सोमवार को अंगरक्षक की मौत समेत तीन मामलों में नेता सुभेंदु अधिकारी को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा अदालत ने कोलकाता के मानिकतला पुलिस स्टेशन में दर्ज एक कथित नौकरी घोटाले के मामले और तामलुक में पुलिस को धमकी देने के एक मामले की जांच की अनुमति देते हुए निर्देश दिया कि इन दोनों मामलों के संबंध में अधिकारी के खिलाफ फिलहाल कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जा सकती है। अदालत ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि उसकी मंजूरी के बिना सुवेंदु अधिकारी को मौजूदा और भविष्य के किसी मामलों में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।
सीआईडी के समक्ष भी पेश नहीं हुए थे सुवेंदु अधिकारी
बता दें कि भवानी भवन स्थित सीआईडी के मुख्यालय में जांच अधिकारियों के समक्ष सोमवार को सुवेंदु अधिकारी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने मेल किया, जिसमें कुछ राजनीतिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए कहा कि वह नहीं आ पाएंगे। इसके बाद सीआईडी ने जांच के अगले संभावित कदमों पर विचार विमर्श करने के लिए बैठक की।
India News (इंडिया न्यूज) CM yogi adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर महिला…
गुप्त सूचना पर मारी गई रेड India News (इंडिया न्यूज),Odisha: ओडिशा के मयूरभंज जिले के…
Accident Viral Video: राजस्थान के नागौर में बीकानेर रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर…
आरोपों की गूंज और 100 करोड़ का दावा India News (इंडिया न्यूज),New Delhi: आम आदमी…
Maharashtra Portfolio Allocation: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे में देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग,…
India News (इंडिया न्यूज)Dehradun News: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड का अपना…