ममता को अब भी सता रहा नंदीग्राम में हार का दर्द, कहा- साजिश की वजह से लड़ना पड़ रहा उपचुनाव

इंडिया न्यूज, कोलकाता:
बंगाल में भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने जा रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में मिली हार की टीस अब तक है। ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की साजिश की वजह से उन्हें उपचुनाव लड़ना पड़ रहा है। ममता ने भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी से ईडी की पूछताछ को प्रतिशोध की राजनीति बताते हुए कहा कि उपचुनाव की घोषणा होते ही तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों ने बुलाना शुरू कर दिया है। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के छेतला में टीएमसी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में हार का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”केवल भगवान जानता है कि किस तरह ’21 के चुनाव हुए। केंद्र ने झूठ बोला, फिर भी मुझे हरा नहीं पाए। नंदीग्राम में मुझ पर हमले के पीछे साजिश थी। बंगाल को लेकर भ्रमित करने के लिए 1000 गुंडे बाहर से आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भवानीपुर उपचुनाव के लिए 10 सितंबर को नामांकन कराएंगी। ममता बनर्जी ने आगे कहा, ”वे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते हैं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को एजेंसियों की मदद से रोका। अब मेरे साथ भी वही कर रहे हैं। वे फिर पूछताछ के लिए बुला रहे हैं, लेकिन वास्तव में एक व्यक्ति जिसका नाम नारदा कनेक्शन में सामने आया था उसे नहीं बुलाया जा रहा है।” ममता बनर्जी ने उनके लिए सीट छोड़ने वाले सोभनदेब चट्टोपाध्याय को मंत्री बनाए रखने का वादा करते हुए कहा, ”सोभनदेव चट्टोपाध्या खरदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मेरे लिए इस्तीफा दिया है। वह मंत्री बने रहेंगे।”

India News Editor

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

22 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago