Mamta Vs Center
इंडिया न्यूज, कोलकाता:

देश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पिछले दिनों होम मिनिस्ट्री ने देश में बैठे दहशतगर्दों के हमदर्द गद्दारों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए रणनीति बनाई थी। जिसमें देश की सीमा पर पहरेदारी कर रही बीएसएफ को विशेषाधिकार देने का फैसला किया है। गृहमंत्रालय के निदेर्शों पर सीमा सुरक्षा बलों को अब सीमा के साथ-साथ भीतरघाती तत्वों पर भी कार्रवाई करने की छूट मिल गई है।

अब बीएसएफ देश की सीमा से सटे 50 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान से लेकर अवांछित तत्वों की गिरफ्तारी कर पूछताछ भी कर सकेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बिफर उठी हैं। ममता बनर्जी का कहना है कि राज्य की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस का कार्यक्षेत्र है। जिसमें दखलअंदाजी सही नहीं है। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी सोमवार को सिलीगुड़ी में संबोधित कर रही थी उस समय उन्होंने कहा कि पंजाब की तरह हम भी हम भी इसका विरोध करते हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook