India News (इंडिया न्यूज), Gulab Pakoda: भारत एक ऐसा देश है, जहां पर एक्सपेरिमेंट करना हर एक गली में देखा जाता है। आए दिन यहां पर खाने को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट सामने आते हैं। स्ट्रीट वेंडर्स ऐसे आविष्कार करते ,हैं जिससे उनकी तरफ ग्राहक ज्यादा से ज्यादा है। ऐसे मार्केट में एक नया पकौड़ा आया है। जो आलू और प्याज का नहीं बल्कि गुलाब से बना हुआ है। बता दे कि यह सिर्फ मजाक के लिए बना एक दिशा नहीं है, बल्कि लोग इसे खाना बेहद पसंद करते हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट @blessedindianfoodie पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो के अंदर एक शख्स ठेले पर पकौड़े बनते नजर आ रहा है, लेकिन वह आलू, प्याज या फिर गोभी के पकोड़े नहीं बल्कि गुलाब के पकौड़े बना रहा है। गुलाब के असली फूलों के उसने पकौड़े जो देखते ही देखते वायरल हो गया। Gulab Pakoda
अपनी हल्दी के लिए बनाए Radhika Merchant के जैसा फूलों का दुपट्टा, घर पर करें तैयार
वीडियो के माध्यम से यह तो पता नहीं चला कि वेंडर कौन से शहर का है लेकिन वीडियो को देखकर यह तो साफ पता चलता है कि यह काफी अजीब तरीका है पकौड़ी बनाने का, पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब के फूलों को अलग करता है। इसके बाद वह उन्हें धोकर बेसन में मिला देता है। फिर वह उसे गर्म तेल में डालकर तलता है। जब पकौड़े बनकर तैयार हो जाते हैं। तो उन्हें परोसे देता है। यहां पर लोग पकोड़े खाते हुए भी देखे जा सकते हैं।
बेवक्त आ जाती है हाथ-पैर और चेहरे पर सूजन, इस बीमारी का हो सकता है लक्षण
इस वीडियो को यूजर्स ने 2 करोड़ बार देखा है, जबकि कई लोग कमेंट करके अपना रिएक्शन भी सामने रख रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, “गुलाब के पकौड़े खाओ अपना खोया हुआ प्यार वापस पाव”, वही दूसरे यूज़र ने लिखा, “लड़की को गुलाब दो या फिर गुलाब के पकौड़े?” एक और यूजर का कमेंट आया, “अगर गुलाब के अंदर छोटे-छोटे कीड़े निकल गए तो क्या होगा?” वही एक यूजर ने लिखा, “पकोड़े उन लोगों के लिए है, जिनका ब्रेकअप हो गया है” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “लगता है इस लड़के का किसी ने प्रपोज ठुकरा दिया है इसलिए गुलाब के पकौड़े बना रहा है”
धर्म भगवान विष्णु से हर साल कुबेर देव वसुलते है कर्ज, इस रहस्यमय मंदिर की ये है कहानी
India News( इंडिया न्यूज़)Neha Singh Rathore on BPSC Protest: पटना में BPSC अभ्यर्थियों का विरोध…
India News( इंडिया न्यूज़)mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुम्भ 2025 का आगाज होने…
India News (इंडिया न्यूज), UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल…
India News( इंडिया न्यूज़)mahakumbh 2025: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ…
Extradition Treaty Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इन दिनों भारत में हैं।…
India News( इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: महाकुम्भनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आईसीयू मरीजों…