India News(इंडिया न्यूज), Longest Rubber Neti Nostrils: अब तक आपने नाक साफ करने के लिए योग की नेति क्रिया जरूर की होगी। इस क्रिया में आप नाक में रबर डालते हैं और उसे मुंह के जरिए बाहर निकालते हैं। मिर्जापुर के एक युवक ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। युवक ने रबर की जगह नाक में बिजली का तार डाला है और उसे मुंह के जरिए बाहर निकाला है। अनोखा कारनामा करने के बाद उसने अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया, जहां उसका नाम बुक में दर्ज हो गया है।
मिर्जापुर जिले के मुजेहरा निवासी ऋतिक दुबे ने 2023 में रबर नेति क्रिया सीखी थी। इस क्रिया को सीखने के बाद उसने रबर की जगह तार से इसे करना शुरू किया। तार से शुरुआत करने के बाद ऋतिक को परेशानी हुई। हालांकि बाद में सब ठीक हो गया। ऋतिक ने बताया कि हमने 2023 में स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसके बाद हमें बुक में अपना नाम दर्ज कराने की प्रेरणा मिली। हमने मई 2023 में आवेदन किया था। 23 जुलाई को बुक में हमारा नाम दर्ज हो गया है। ऋतिक दो भाइयों में सबसे बड़े हैं। पिता श्याम मोहन दुबे प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म चलाते हैं।
इस राज्य में गधों को खिलाते है गुलाब जामुन, वायरल वीडियो से सच आया सामने
ऋतिक दुबे ने बताया कि जब उसने पहली बार ऐसा किया तो उसके मुंह से खून निकला। उसे उल्टी हुई और सिर में दर्द हुआ। धीरे-धीरे यह आदत बन गई। हमें मिर्जापुर निवासी शशांक श्रीवास्तव से प्रेरणा मिली। हमने चेक किया कि उसने ऐसा कोई रिकॉर्ड बनाया है या नहीं। जिसके बाद हमने प्रक्रिया के तहत अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया। उसने कहा कि भविष्य में कहीं भी कोई कार्यक्रम आयोजित होगा तो उसे आमंत्रित किया जाएगा।
क्या है रिश्ते में 777 Rule? इस तरह रिलेशनशिप होता है मजबूत
उर्मिला दुबे ने बताया कि बेटे ने जब पहली बार ऐसा किया तो वह काफी डरा हुआ था। हमने उसे काफी डांटा था। हमसे डरकर वह रात में छिपने की कोशिश करता था। हमें बेहद खुशी है कि उसका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। कम से कम बेटे ने हमारा नाम तो रोशन किया है। दादा रामशिरोमणि दुबे ने बताया कि ऋतिक का करतब देखकर हम भी डर गए थे, लेकिन धीरे-धीरे उसे अभ्यास हो गया। हमें इस बात की बेहद खुशी है। Longest Rubber Neti Nostrils
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…