Man Start Doing Awkward Thing
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। यहां तक कि पैपराजी भी राखी सावंत के हर एक लम्हें को कैमरे में कैद करना चाहते हैं, लेकिन हाल ही में राखी जैसे ही नेल पॉर्लर से जिम के कपड़ों में बाहर निकलीं तो उन्हें देखते ही एक शख्स अजीबोगरीब हरकत करने लगा।
अचानक सड़क पर राखी को शख्स ने रोका
इस वीडियो में आप देखेंगे कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) लाइट पर्पल कलर के जिम के कपड़े पहने हुई हैं। राखी जैसे ही नेल पॉर्लर के पास खड़ी अपनी रेड कार की तरफ आती हैं तो उन्हें एक गुब्बारे वाला रोक लेता है। ये गुब्बारे वाला राखी सावंत को रोककर ना जाने कौन-कौन सी फिल्म के डायलॉग सुनाने लगता है।
खुद को बताया शक्ति कपूर
ये शख्स राखी सावंत (Rakhi Sawant) से कहता है कि ‘मैं शक्ति कपूर बन रहा हूं. आऊं आऊं।’ इसे देखकर राखी सावंत पैपराजी से कहती हैं- ‘ये क्या कर रहा है भाई’। जवाब में शख्स कहता है ‘मैं शक्ति कपूर बन रहा हूं। ‘ इसके बाद राखी कहती हैं-‘ ये क्या हो रहा है भाई…शक्ति कपूर..बलमा…आऊं आऊं..’
राखी कहती हैं केवल दांतों से
ये शख्स राखी सावंत (Rakhi Sawant) के सामने एक और फिल्म का डायलॉग मारता है। ये डायलॉग है- ‘जानी ना तीर से ना तलवार से..’ इसके बाद राखी सावंत कहती हैं- ‘केवल दांतों से।’ राखी को ऐसा करता देख सभी हंसने लगते हैं और खुद राखी भी हंसने लगती हैं। इसके बाद राखी कार में बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं।
इससे पहले राखी सावंत का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) शिमरी थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आई थीं। इस ड्रेस को पहनकर राखी अंधेरी में एक इवेंट में पहुंचीं।
राखी सावंत की ये ड्रेस इस वजह से ज्यादा चर्चा में आई क्योंकि कुछ दिन पहले अनन्या पांडे भी इसी तरह की ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आई थीं। खास बात ये है कि इन दोनों की ड्रेस में सिर्फ कलर का ही डिफरेंस नजर आया, बाकी पूरी ड्रेस राखी ने हूबहू कॉपी की हुई थी।
Also Read: Prabhas और Samantha Ruth Prabhu से हुई लड़ाई पर Pooja Hegde ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ये सभी खबरें
Also Read: RRR Hindi Box Office: ओपनिंग-डे पर 10 करोड़ से ज्यादा कमाएंगे Jr. NTR और Ram Charan
Also Read: अब EID पर होगा Heropanti 2 एक्टर टाइगर श्रॉफ का कब्ज़ा, Salman Khan के बारे में कही ये बात ये बात
Also Read: Lara Dutta Tests Positive For Covid 19 बीएमसी ने एक्ट्रेस का घर किया सील
Also Read: Sanjay Dutt Spotted With Family फैमिली के साथ अतरंगी रंग के कपड़ों में नजर आया मुन्ना भाई