मणिपुर में भूस्खलन की चपेट में आए टेरिटोरियल आर्मी के जवानों को तलाशने का काम लगातार जारी है। अब तक मलबे से 14 शव निकाले जा चुके हैं और 44 अन्य अब भी मिट्टी के नीचे दबे हैं। 23 लोगों को बचा लिया गया है। तुपुर रेलवे स्टेशन के पास पहाड़ी टूट कर निर्माणधीन स्टेशन यार्ड पर गिर गई थी। इसकी सुरक्षा में तैनात जवानों का कैंप वहां लगाया गया था। हादसे के बाद से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है, लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण काफी परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है।