India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Video: मणिपुर हिंसा की वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी घोर निंदा की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने 2 महिलाओं(मणिपुर में) के साथ जिस तरह का व्यवहार और अत्याचार हुआ, उसकी घोर निंदा की है और कड़े शब्दों में कहा है कि कितने भी हो और कोई भी हो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए… मगर दूर्भाग्य ये है कि विपक्षी दल इसे राजनीति के रूप में देखते हैं, राजनीति करना चाहते हैं। हमने सदनों में कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार है मगर विपक्ष चर्चा से भागना चाह रहा है।”
बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर मणिपुर की एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना की वीडियो सामने आया। इस वीडियो ने देश में हंगामा खड़ा कर दिया है। वीडियो में दो कुकी समुदाय की महिलाओं को नग्न करते उनते गुप्त अंगों के अभद्रता का दृश्य सामने आया। इस घटना के बाद लोग राज्य और केंद्र सरकार से जवाब मांग रहे हैं। बता दें कि ये घटना के वीडियों ढाई महीने पहले मई की बताया जा रहा है।
“आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास”
वहीं वीडियों सामने आने के बाद मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की बात कही है। उन्होंने कहा,” हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।
गौरतलब है कि इस हिंसा में अब तक 142 से ज्यादा लोग आपनी जान गवा चुके हैं। हिंसा में अब तक हजारों घर और धर्मिक स्थलों को आग के हवाले कर दिया गया है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रही है।