रोहित रोहिला, चंडीगढ़:
Mann Takes Oath In Punjab Assembly: 16वीं पंजाब विधानसभा (16th Punjab Legislative Assembly) के पहले सत्र की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर (Speaker Dr. Inderbir Singh Nijjar) द्वारा वीरवार को विधानसभा के नवनिर्वाचित के रूप में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ हुई। सदन में परंपरा से इतर जाते हुए मुख्यमंत्री के तुरंत बाद सभी महिला सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद बाकी सभी पुरुष सदस्यों को अध्यक्ष द्वारा जिलेवार शपथ दिलाई गई। वीरवार को प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल से प्रदत शक्तियों का उल्लेख करते हुए नए सदस्यों को शपथ दिलाने की कार्यवाही शुरु की गई।
ज्यादातर सदस्यों ने पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण की जबकि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल व जालंधर सेंट्रल से रमन अरोड़ा और अबोहर से कांग्रेस के संदीप जाखड़ ने हिंदी में शपथ ली। मालेरकोटला से आम आदमी पार्टी के मोहम्मद जमील उर रहमान ने उर्दू में शपथ ग्रहण की। 117 सदस्यों वाली सदन में करीब 15 सदस्य अनुपस्थित थे और शपथ ग्रहण नहीं कर सके। बाकी सभी सदस्यों को विधायक के तौर पर प्रोटेम स्पीकर डा. निज्जर ने शपथ दिलाई।
भदौड़ सीट से र्पू्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हराने वाले आप के विधायक लाभ सिंह उगोके जोकि निम्नवर्गीय परिवार से संबंधित हैं, शपथ लेने के लिए जैसे ही अध्यक्ष डा. निज्जर ने उनका नाम पुकारा, सदन में बैठे आप के बाकी सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उगोके का स्वागत किया।
प्रोटेम स्पीकर नए विधायकों को सदन में शपथ दिलाई। सबसे पहले सीएम भगवंत मान ने विधायक के तौर पर शपथ ली। इसके बाद कांग्रेंस की अरुणा चौधरी ने दूसरे नंबर पर शपथ ली। सबसे पहले महिला विधायकों को पहले शपथ दिलाई गई। इसके बाद जिलावार विधायकों को शपथ दिलाई गई।
महिला विधायकों को शपथ दिलाने के बाद जिलावार विधायकों को शपथ दिलाई गई। सबसे पहले अमृतसर के विधायकों ने शपथ ली। इससे पहले विधानसभा का सत्र शुरू हुआ तो सभी सदस्यों का प्रोटेम स्पीकर डा. इंदरबीर सिंह निज्जर ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधानसभा में पहुंचने पर सभी विधायकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। सदन के शुरू होने के समय विपक्ष के सात विधायक आए। उन्होंने भी भगवंत मान को आप की जीत और मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। सदन में सबसे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधायक के तौर पर शपथ ली। उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद का नारा भी लगाया।
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने भी शपथ ली। वह गले में केसरी पटका पहन कर आए। और उन्होंने पंजाबी में शपथ ली। शिरोमणि अकाली दल के दो विधायक मनप्रीत अयाली और सुखविंदर सुखी ही आए हैं। बिक्रम मजीठिया की पत्नी गुनिव कौर अभी सदन में नहीं आई हैं। बसपा के एकमात्र विधायक नच्छतर पाल भी सदन में पहुंचे हैं।
शपथ लेते समय आप के कुछ विधायकों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए तो वहीं बसपा के नछतर पाल सिंह और कांग्रेस के राजकुमार चब्बेवाल ने जय भीम – जय भारत के नारे के साथ साथ बोले सो निहाल का जय घोष किया गया। संदीप जाखड़ भी सदन में पहुंचे हैं।
Also Read : Know What The AAP Leader Told Delhi CM Like This आप नेता ने दिल्ली सीएम को ऐसा क्या कह दिया, जानिए
India News (इंडिया न्यूज़), UP Weather: देशभर में सर्दी मौसम ने दस्तक दे दी है।…
Viral Video: हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
Sarfaraz Khan Injury: भारतीय टीम के लिए कीवियों के खिलाफ पिछला टेस्ट सीरीज अच्छा नहीं…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान…
Kartik Purnima 2024: जिस तरह कार्तिक अमावस्या को देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम…
Pervez Musharraf land in India: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुए कारगिल…