manoj bajpayee and KRK
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने इंदौर में क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि इससे पहले सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट की मानें तो, केआरके ने मनोज बाजपेयी को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद एक्टर ने यह कदम उठाया। इस पूरे मामले की जानकारी मनोज के वकील वकील परेश एस जोशी ने मीडिया को दी। वकील परेश एस जोशी ने बताया कि बाजपेयी की ओर से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई। इसमें केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है। वकील ने आगे कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था, जिससे अभिनेता की इंदौर के प्रशंसकों के बीच छवि धूमिल हुई। जोशी के मुताबिक बाजपेयी इस शिकायत के सिलसिले में इंदौर के कोर्ट में मंगलवार को उपस्थित हुए, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी। रिपोर्ट की मानें तो केआरके ने मनोज बाजपेयी पर ‘द फैमिली मैन 2’ की रिलीज के बाद भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। केआरके ने 26 जुलाई के ट्वीट में उन्होंने दर्शकों से मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को नहीं देखने का अनुरोध किया था। वहीं मनोज को ‘चरसी, गंजेड़ी’ कहकर संबोधित किया था।
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा, "यह अभियान वास्तव में अडानी समूह…
FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद भाजपा सांसद…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल जिले के भिवाड़ी में गुरुवार को एक…
Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने घोषणा की है कि अब यह टूर्नामेंट…
India News (इंडिया न्यूज)Dimple yadav: सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा नेता और गृह मंत्री…
Ravan Sleep Alone: जब हनुमान जी लंका में सीता माता की खोज कर रहे थे,…