इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड माचोमैंन जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेहरान को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि मेकर्स ने बीते दिनों इस फिल्म से जॉन का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसे खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार अब इस फिल्म की एक्ट्रेस का ऐलान हुआ है। मेकर्स ने फिल्म की एक्ट्रेस का खुलासा कर दिया। जी हां, तेहरान में जॉन अब्राहम के साथ पूर्व ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म तेहरान में मानुषी लीड रोल निभाएंगी।

मानुषी छिल्लर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की दो तस्वीरें

Manushi Chhillar first look

आपको बता दें कि कुछ ही देर पहले मानुषी छिल्लर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने दो फोटो शेयर की है जिसमे एक्ट्रेस का लुक सामने आया है। पहली फोटो में एक्ट्रेस अपना पहला शॉट लेती हुई नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तस्वीर में मानुषी के साथ जॉन नजर आ रहे है। दोनों के हाथ में पिस्टल नजर आ रही है।इन तस्वीरों में मानुषी का लुक बिल्कुल बदला नजर आ रहा है।

तेहरान फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है

बता दें जॉन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘तेहरान’ सत्य घटनाओं पर आधारित है, जो अरुण गोपालन के निर्देशन में बन रही है और इसकी शूटिंग ईरान में होगी। इस फिल्म को रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखा है। वहीं बता दें कि फिल्म साल 2023 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। एक बार जॉन ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह इस फिल्म की शूटिंग ईरान में करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और यह एक शानदार फिल्म होगी। बता दें ये फिल्म बिग बजट की होगी। अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के बाद मानुषी छिल्लर जॉन अब्राहम संग नजर आने वाली हैं।

ईरान में होगी शूटिंग

फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन अब्राहम ने बताया था कि यह Geopolitical फिल्म है जिसके लिए वो बेहद उत्साहित हैं। एक्टर ने कहा था, ‘मैं शायद भारत से बाहर ईरान में शूटिंग करने वाला पहला एक्टर होऊंगा। मैं वहां शूटिंग करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ इतना ही नहीं जॉन ने बताया था कि उनकी मां के 21 कजिन ईरान में रहते हैं इसलिए वो शूट पर अपनी मां को भी साथ लेकर जाएंगे। जॉन ने कहा था, ‘अगर आप रूस-यूके्रन संकट के बारे में जानते हैं, और जानना चाहते हैं कि चीन क्या कर रहा है, ईरान क्या कर रहा है, फिलिस्तीन इस पूरी बात में कहां फिट बैठता है, तो तेहरान इसी के बारे में है। यह एक शानदार फिल्म है।’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !