इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं मानुषी छिल्लर हाल ही में अपनी रिलीज फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में थी। बता दें कि अदाकारा की डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो गई है। लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार की खूब सराहना की गई। अब हाल ही में अदाकारा ने अपने इंस्टा हैंडल से कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं, जो एक अवॉर्ड इवेंट में शिरकत करने गई मानुषी की हैं।
तस्वीरों में ऐसा है मानुषी छिल्लर का लुक
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट कलर के पैंट सूट में बेहद गॉर्जियस दिख रही है। इसके साथ ही मानुषी अपने कोट के बटन खोलकर कातिलाना अंदाज में ब्रालेट फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं मानुषी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्ड ज्वेलरी और इयरिंग कैरी की है, जो उनके आउटफिट के साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रही है।
फैंस को पंसद आई मानुषी की तस्वीरें
वहीं इसके अवाला मानुषी ने बोल्ड मेकअप किया है और बालों की ऊंची चोटी बनाई है, जिसमें वो बेहद अट्रैक्टिव दिख रही हैं। अदाकारा ने अपने इस कोट-पैंट सेट के साथ गोल्डन हाई-हील्स भी पेयर किए हैं। बता दें कि अदाकारा की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि उनकी फोटोज पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।