इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। बता दें कि इस फिल्म को बॉक्स आॅफिस पर ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। लेकिन इस फिल्म से मानुषी छिल्लर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

दरअसल अभिनेत्री से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के अनुसार मानुषी के पास एक साथ कई फिल्में है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में अभिनेता विक्की कौशल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी। तो वहीं मानुषी छिल्लर ने अपनी तीसरी फिल्म भी साइन कर ली है। मानुषी ने कथित तौर पर एक और बड़ी टिकट वाली फिल्म साइन की है, इस बार एक एक्शन एंटरटेनर जिसे यूरोप में शूट किया जाएगा।

शूटिंग के लिए विदेश रवाना होंगी मानुषी छिल्लर

बता दें कि लेटेस्ट जानकारी के अनुसार मानुषी जल्द ही यूके, फ्रांस और यूरोप के अन्य हिस्सों के लिए रवाना होंगी, जो उनके शुरूआती शूटिंग शेड्यूल के लिए कुछ स्थान हैं। वहीं बता दें कि मानुषी इस एक्शन एंटरटेनर में बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक महात्वाकांक्षी परियोजना है और निर्माता इसके लिए आॅन स्क्रीन किसी नए चेहरे को कास्ट करना चाहते थे।

‘सम्राट पृथ्वीराज’ में संयोगिता की भूमिका में नजर आई थी मानुषी

Samrat-Prithiviraj

आपको बता दें कि मानुषी की पिछली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की बात करें तो इस फिल्म में वह सम्राट पृथ्वीराज की प्रेमिका संयोगिता के किरदार में थीं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज का रोल निभाया है। इस फिल्म में 1191 और 1192 में सम्राट पृथ्वीराज और मोहम्मद गोरी के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया गया है।

‘सम्राट पृथ्वीराज’ से खींचा फिल्ममेकर्स का ध्यान

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद से ही चर्चा थी कि मानुषी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। आखिरकार उन्होंने इस साल आई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से पर्दे पर कदम रखा। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाकर मानुषी ने फिल्ममेकर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पहली फिल्म से ही मानुषी ने अपने काम और ऊर्जा का नमूना पेश कर दिया है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म की शूटिंग खत्म की, फोटोज शेयर कर रणबीर को लिखा खास मैसेज

ये भी पढ़े : रणबीर कपूर को लेकर गूगल पर सर्च की जा रही हैं ये 4 बातें, क्या आप जानते हैं?

ये भी पढ़े : लीजा हेडन लहरों के बीच सर्फिंग करती दिखीं, टोंड फिगर देख फैंस हुए दीवाने

ये भी पढ़े : शादी से पहले 850 साल पुराने मंदिर में पायल रोहतगी-संग्राम सिंह ने की पूजा, वायरल हुई तस्वीरें

ये भी पढ़े : साउथ स्टार राम चरण की पत्नी इस वजह से नहीं बनना चाहती मां, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube