इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
Many Leaders Unhappy With CM Bhupeder: गुजरात की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल चल रहा है। जब से विजय रूपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा दिया है तभी से गुजरात की राजनीति गरमा रही है। अब नए सीएम बने भूपेंद्र पटेल मंत्रीमंडल में विस्तार करना चाहते हैं। ऐसे में कई मंत्रियों को कुर्सी गंवाने का डर है। उनके मंत्रीमंडल में विस्तार और फेरबदल के फैसले से पार्टी के कई नेता नाखुश बताए जा रहे हैं और इसी वजह से पहले मंत्रियों का शपथग्रहण दोपहर में होना था, जिसे शाम तक के लिए टाल दिया गया है।
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल को सीएम की कुर्सी दिलाने में अहम रोल निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और मौजूदा डिप्टी सीएम नितिन पटेल व मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा भी इस फैसले से नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसी भी खबर है कि उपमुख्यमंत्री सीएम नितिन पटेल को केवल मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किए जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो पार्टी में आपसी टकराव बढ़ जाएगा।
New CM in the mood to replace 90 percent ministers
नए सीएम भूपेंद्र पटेल 90 प्रतिशत मंत्रियों को बदलने के मूड में है। यदि ऐसा हुआ तो पुराने मंत्रियों में सिर्फ एक-दो ही मंत्री बनेंगे। बाकी सब मंत्रीमंडल से बाहर हो जाएंगे। कई विधायक पूर्व सीएम रूपाणी के घर पहुंच रहे हैं। इनमें ईश्वर पटेल, ईश्वर परमार, बचु खाबड़, वासण आहीर, योगेश पटेल शामिल हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook