इंडिया न्यूज,एंटरटेनमेंट न्यूज,(Marathi actor Pradeep Patwardhan dies) : 2019 में अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से सम्मानित मराठी फिल्म अभिनेता प्रदीप पटवर्धन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । जिसकी वजह से मराठी इंडस्ट्री में दुख का माहौल हैं । उन्होंने 52 साल की उम्र में अपने गिरगांव स्थित घर में अंतिम सांस ली। अभिनेता ने मराठी नाटकों, फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। प्रदीप पटवर्धन को मराठी सिनेमा में एक हास्य अभिनेता के रूप में जाना जाता था।
बचपन से था अभिनय का शौक
1 जनवरी 1970 को जन्मे प्रदीप पटवर्धन को बचपन से ही अभिनय का शौक था। उन्होंने मराठी थिएटर में भी काफी योगदान दिया है। कॉलेज के दिनों में वन एक्ट प्ले से करियर की शुरूआत करने के बाद उन्हें प्रोफेशनल थिएटर में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उनका फिल्मी सफर शुरू हो गया। शुरूआती दिनों में वह बैंक में नौकरी किया करते थे और छुट्टी लेकर अपने नाटक के लिए जाते थे।
2019 में अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से हुए थे सम्मानित
2019 में प्रदीप पटवर्धन को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
मोरूची मावाशी’ नाटक में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस रोल ने सबके मन में घर बना लिया था। ‘नवरा माजा नवसाचा’, ‘लवू का लाठ’ जैसे कई फिल्मों में भी उन्होंने यादगार रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
लंबे समय से अभिनेता बीमार
अभिनेता प्रदीप पटवर्धन पिछले कुछ लंबें समय से अपनी तबीयत के चलते फिल्मों और थिएटर से दूरी बनाए हुए थे। वैसे तो प्रदीप की पहचान एक हास्य अभिनेता के रूप में थी, लेकिन उन्होंने कुछ गंभीर किरदार भी निभाए हैं। उन्होंने विलेन का किरदार भी निभाया है, लेकिन दर्शकों को वह कॉमेडी करते ही ज्यादा पसंद आए। ऐसे में वह हास्य किरदार ही ज्यादा निभाते थे।
ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने की 14000 करोड़ की खरीदारी, जानिए आगे कैसा रहेगा रुख
एआईआईएमएस नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर कर रहा भर्ती,कब तक करें आवेदन,जानें
एचसीएल में होगी डाक्टरों के 12 पदों पर भर्ती,कैसे होगी पदों पर नियुक्ति,जानें
शोएब अख्तर ने घुटनों का करवाया ऑपरेशन,वीडियो शेयर कर मांगी फैंस से दुआ
रक्षाबंधन पर 500 रुपये तक के ये गिफ्ट्स देकर बहन को कर सकते हो खुश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube