India News (इंडिया न्यूज़), Maruti Suzuki Engageनई दिल्ली: मारुति सुजुकी 5 जुलाई को भारत में अपनी नई हाईक्रॉस-आधारित एमपीवी टोयोटा इनोवा को लॉन्च करने वाली है। इसे टोयोटा की बिदादी फैक्ट्री के बाहर स्पाई शॉट्स में देखा गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसका नाम Maruti Engage हो सकता है। मारुति सुजुकी इंडिया के लिए टोयोटा इस एमवीपी कार को बनाएगी

कैसा होगा लुक?

मारुति एंगेज में हनीकॉम्ब मेश डिज़ाइन, ड्यूल क्रोम बार्स और सेंटर में एक बड़े सुजुकी लोगो के साथ एक बहुत बड़ा ग्रिल मिलेगा। ग्रिल फ्रंट बम्पर के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें एक वाइड एयर डैम और फॉग लैंप के साथ एक चिन शेप डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इस कार में हाइक्रॉस के समान ही होराइजेंटल डे-टाइम रनिंग लैंप और इंडिकेटर दिए गए हैं।

इंजन और पावरट्रेन

कंपनी ने इस कार के पावरट्रेन के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी है। हालांकि नई मारुति एमपीवी टोयोटा इनोवा में हाइक्रॉस के समान पावरट्रेन विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसमें एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। यह 173hp की पॉवर जेनरेट करता है। इसके साथ ही एक हाइब्रिड इंजन 183hp की पॉवर जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ CVT या e-CVT गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

टोयोटा के पास पहले से ही इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस के लिए 1,20,000 से अधिक यूनिट्स का ऑर्डर पेंडिंग है। यानी शुरूआत में मारुति सुजुकी के लिए यह कम मात्रा में उपलब्ध होगी। वहीं दूसरी ओर, भारी ऑर्डर बैकलॉग को कम करने के लिए टोयोटा ने अपने बिदादी प्लांट में एक अतिरिक्त शिफ्ट शुरू कर दी है।

कीमत और लॉन्च

वर्तमान में मारुति सुजुकी एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा और एक्सएल 6 एमपीवी की बिक्री करती है। ऐसे में नई हाइक्रॉस बेस्ड एमपीवी कंपनी की सबसे प्रीमियम पेशकश होगी। इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 18.55 लाख रुपये से 30.00 लाख रुपये तक है। फिलहाल ग्रैंड विटारा हाइब्रिड अल्फा + कंपनी की सबसे महंगी कार है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.79 लाख रुपये है। हालांकि जल्द ही नई एमपीवी मारुति की सबसे महंगी कार होगी।

इससे होगा मुकाबला

मारुति एंगेज का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 700 से होगा। इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसमें ADAS तकनीक के साथ कई एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ शाओमी का टैब भारत में लॉन्च, 100 मिनट में होगा चार्ज