इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Lack of Electronic Components) देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सितंबर सेल काफी घटी है। बताया जा रहा है कि कारों की बिक्री में 46.16 फीसदी की गिरावट आई है। इसकी मुख्य वजह इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट की कमी है। मारुति सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट की कमी के कारण सितंबर 2021 में कंपनी की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कंपनी इस प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने सितंबर महीने में 1,60,442 यूनिट्स को बेचा था। लेकिन इस साल सितंबर 2021 में मारुति सुजुकी ने कुल 86,380 यूनिट्स की बिक्री की है। इस साल सितंबर में कंपनी ने 74,062 यूनिट्स को कम बेचा है।

Also Read : Name Your Car Day Quotes 2021

कॉम्पैक्ट सेगमेंट पर पड़ा सबसे अधिक असर

सितम्बर महीने में सबसे ज्यादा कम बिक्री का असर कॉम्पैक्ट सेगमेंट पर पड़ा है। मारुति स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर वाले इस सेगमेंट की सितंबर में बिक्री 84,213 यूनिट्स रही है, जो सितंबर 2020 (20,891 यूनिट्स) के मुकाबले 75.19 प्रतिशत कम है। वहीं आॅल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी गाड़ियों की बिक्री 45.18 प्रतिशत गिरकर 14,936 यूनिट्स पर आ गई जबकि पिछले साल सितंबर में इसकी 27,246 यूनिट्स सेल हुई थी। वहीं विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा वाले यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री 22.11 प्रतिशत गिरावट के साथ 18,459 यूनिट्स रह गई और मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री 36.04 प्रतिशत घटकर 981 यूनिट्स रह गई। पिछले साल सितंबर में इस सेगमेंट में मारुति ने 23,699 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि कंपनी ने कहा कि निर्यात में दोगुने से ज्यादा की बढ़त आई है। सितंबर 2021 में कंपनी ने 17,565 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया, जो सितंबर 2020 में 7,834 यूनिट्स था।

Connect Us : Twitter facebook