इंडिया न्यूज़, OTT News (Masaba Masaba season 2):
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की पसंदीदा वेब सीरीज में से एक ‘मसाबा मसाबा’ सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। वहीं अब इस सीरीज का दूसरा सीजन सुर्खियों में है। बता दें नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता की जिंदगी पर आधारित ये सीरीज साल 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे काफी सराहा गया था। वहीं दर्शक इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार कर ही रहे थे कि अब इसकी रिलीज डेट सामने आ ही गई है।
नीना और उनकी बेटी की कहानी पर बेस्ड है सीरीज
बताते चलें कि साल 2020 में नीना गुप्ता और उनकी फैशन डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता की लाइफ पर बेस्ड इस सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा था। तब से दर्शकों को दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब दूसरे सीजन की रिलीज की घोषणा के साथ ही एक प्रोमो भी शेयर किया गया है, जिसमें मसाबा प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हुईं नजर आ रही हैं।
मसाबा के साथ इसमें नीना भी दिखाई दे रही हैं। नेटफ्लिक्स ने ‘मसाबा मसाबा 2’ का पहला प्रोमो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा, ‘क्या मसाबा गुप्ता के पास हमारे साथ शेयर करने के लिए कोई गुड न्यूज है?… हम पता करेंगे। लेकिन हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी जरूर है… मसाबा मसाबा अपने दूसरे सीजन के साथ 29 जुलाई को लौट रहा है।’
मसाबा की कहानी फिल्मी कहानी होने का अहसास देती है
बता दें कि सीरीज में नीना गुप्ता और मसाबा ने खुद के फिक्शनल किरदारों को बखूबी निभाया है। ये एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने शुरूआत से ही अपनी जिंदगी में संघर्ष देखा है। मसाबा की कहानी फिल्मी कहानी होने का अहसास देती है। वहीं दूसरे एपिसोड की बात करें, तो इसमें मसाबा को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक नई चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया गया है।
ये होगी स्टार कास्ट
वहीं मसाबा मसाबा सीजन 2 का निर्देशन सोनम नायर ने किया है। इसमें मसाबा और नीना के अलावा नील भूपालम, रयताशा राठौर, कुशा कपिला, करीमा बैरी, बरखा सिंह, राम कपूर और अरमान खेरा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस वेब सीरीज का पहला सीजन देखने के बाद फैंस इसके दूसरे सीजन को देखने के लिए उत्साहित है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस के साथ खिंचवाई फोटो, एक्टर का क्यूट अंदाज दिल जीत लेगा
ये भी पढ़े : आरआरआर फिल्म HCA अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी
ये भी पढ़े : ‘विक्रांत रोना’ के लिए किच्चा सुदीप ने चार्ज की इतनी फीस, मेकर्स का निकला पसीना!
ये भी पढ़े : दिशा पटानी ने शेयर किया ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का नया पोस्टर, स्टार्स का दिखा इंटेंस लुक
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube