इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड फिल्मों और कंट्रोवर्सी का पुराना नाता है। बता दें कि आए दिन अब कोई न कोई फिल्म कभी अपने टाइटल को लेकर तो कभी अपने पोस्टर को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में एक फिल्म आई थी, जिसका टाइटल था ‘काली’। इस फिल्म को लेकर कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई थी, जब तक इसका पोस्टर सामने नहीं आया था। वहीं इस फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद खूब बवाल मचा था और अब एक बार फिर से एक और पोस्टर को लेकर बवाल उठ रहा है। इस फिल्म के पोस्टर में श्रीकृष्ण की तस्वीर को ऐसी जगह दिखाया गया है कि संत समाज भड़क गया।
इसलिए हो रहा है बवाल
इंडस्ट्री में एक नई फिल्म के पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है। यह पोस्टर है फिल्म ‘मासूम सवाल’ का जिसमें सैनिटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की फोटो बनी हुई है। पीरियड्स पर बनी यह फिल्म 5 अगस्त यानी कल रिलीज हो रही है। अब इसके पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है। कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। फिल्म का ट्रेलर 18 जुलाई को रिलीज हुआ था। यूट्यूब पर इस ट्रेलर के कमेंट बॉक्स में भी कई लोगों ने पोस्टर का विरोध किया है।
अब यह मामला फिर से सोशल मीडिया पर हाइलाइट हो गया है। आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर बनाई गई है। जिसे लेकर लोग अपने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, संत समाज भी इस पोस्टर से नाराज लग रहा है। पोस्टर पर हो रहे इस बवाल के चलते डायरेक्टर संतोष उपाध्याय और एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने बयान जारी किया है।
डायरेक्टर ने रखा अपना पक्ष
फिल्म ‘मासूम सवाल’ के डायरेक्टर संतोष उपाध्याय ने फिल्म के पक्ष में कहा कि ‘कई बार हमारा चीजों को देखने का नजरिया बहुत अलग होता है। वहीं नजरिए की वजह से ही गलतफहमी पैदा होती है। फिल्म की कहानी पीरियड्स पर बेस्ड है इसलिए पैड दिखाना जरूरी हो जाता है। फिल्म के पोस्टर में पैड है और श्री कृष्ण भी है। डायरेक्टर संतोष ने कहा कि हमारा इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
वहीं फिल्म में वकील की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने कहा, ‘मुझे पोस्टर को मिले किसी भी रिएक्शन के बारे में पता नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो मैं बस इतना कह सकती हूं कि मेकर्स का किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। फिल्म का मकसद केवल समाज की दकियानूसी सोच को तोड़ना है। आज की पीढ़ी में अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है जो महिलाओं पर जबरन लादा जाता है।’
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : बॉलीवुड दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
ये भी पढ़े : आलिया भट्ट स्टारर डार्लिंग्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बायकॉट, जानिए वजह
ये भी पढ़े : अलाया फर्नीचरवाला ने बिकिनी पहन किया योग, वीडियो देख फैंस हुए बेकाबू
ये भी पढ़े : हर घर तिरंगा एंथम में नजर आए अमिताभ बच्चन और प्रभास जैसे स्टार्स, सेलेबस का दिखा अलग अंदाज
ये भी पढ़े : ‘क्रिमिनल जस्टिस-3’ का टीजर आउट, फिर से देखने को मिलेगा पकंज त्रिपाठी का दमदार अंदाज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube