Manhattan Fire: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित मैनहैटन की एक ऊंची बिल्डिंग में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है। इस घटना में 38 लोगों के झुलसने और दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां रेस्क्यू के लिए पहुंच गई हैं।
आपको बता दूं कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें ये साफ दिक रहा है कि अपार्टमेंट की खिड़कियों पर लोग लटकें हुए हैं और रस्सियों के सहारे दमकलकर्मी उन लोगों को धुएं से भरी बिल्डिंग से नीचे उतार रहे हैं।
लिथियम बैटरी से अज्ञात उपकरण में लगी आग
दमकल अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोग छत के रास्ते से बाहर आए। न्यूयॉर्क की दमकल विभाग की आयुक्त लॉरा कवनाग ने जानकारी देते हुए कहा कि अज्ञात उपकरण में 20वीं मंजिल पर प्रयुक्त लिथियम बैटरी से आग लगी। अधिकारियों ने कहा कि 38 लोग इस हादसे में झुलस गए हैं। जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। साथ ही 5 गंभीर रूप से घायल हैं।
Also Read: गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी, बताई वास्तविक यज्ञ की परिभाषा