Fire In Hospital
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला अस्पताल में शनिवार सुबह लगभग 11.30 पर भीषण आग लग गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। आग अस्पताल के ICU में लगी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया और अस्पताल में रखे आग बुझाने के उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू न पाया जा सका और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
हालांकि इससे पहले ही फायर बिग्रेड को आग की सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन अभी तक कई जगह से धुआं उठता दिख रहा है।
अस्पताल के ICU में जब आग लगी तो उस समय वहां 20 लोग थे। इनमें से कई मरीज ऐसे थे जो वैंटिलेटर पर थे। हालांकि अस्पताल प्रशाासन ने सभी मरीजों को समय रहते आनन-फानन में दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया लेकिन बावजूद इसके 10 लोगों को न बचाया जा सका।