बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि योजना का अचानक लागू होना करोड़ों युवाओं और उनके परिवारों को प्रभावित कर रहा है। बसपा प्रमुख ने योजना को लागू करने को नोटबंदी से भी जोड़ा। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं में वर्तमान को लेकर निराशा और ‘भविष्य को लेकर भय-असुरक्षा’ की भावना देश के विकास के लिए ‘घातक’ साबित हो रही है।