Meeting Of Chief Ministers of Non-BJP Ruled States : राज्यपालों को लेकर शीघ्र होगी गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक
इंडिया न्यूज, चेन्नई
Meeting Of Chief Ministers of Non-BJP Ruled States : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच का विवाद अब दूसरे राज्यों में भी गंभीर चर्चा का विषय बन गया है। इसे पूरे विवाद में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी एंट्री ले ली है। दरअसल, ममता बनर्जी ने स्टालिन से फोन पर बात की थी। इसके बाद तमिलनाडु सीएम ने ट्वीट कर बताया कि ममता बनर्जी ने उनसे गैर-भाजपा शासित राज्यों में राज्यपाल की भूमिका को लेकर शिकायत की है। स्टालिन ने बताया कि जल्द ही दिल्ली के बाहर विपक्षी पार्टी के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी बुलाई जाएगी।
जुबानी जंग में शामिल हुए स्टालिन
इस विवाद की शुरूआत शनिवार को हुई जब स्टालिन ने कहा था कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की ओर से राज्य विधानसभा का सत्रावसान करने के कृत्य औचित्यपूर्ण नहीं था। (Meeting Of Chief Ministers of Non-BJP Ruled States) स्टालिन ने अपने ट्वीट में कहा कि इतने ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती और यह स्थापित नियमों और परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राज्य के सांकेतिक प्रमुख को संविधान बरकरार रखने में आदर्श व्यक्ति होना चाहिए। लोकतंत्र की खूबसूरती एक-दूसरे को परस्पर सम्मान देने में है।
राज्यपाल धनखड़ ने स्टालिन के बयान पर जताई नराजगी
स्टालिन के इस बयान पर राज्यपाल धनखड़ नाराज हो गए है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का सम्मानपूर्वक(Meeting Of Chief Ministers of Non-BJP Ruled States) ध्यान आकर्षित करना असामान्य रूप से उचित है कि उनकी अत्यधिक कटु और आहत करने वाली टिप्पणियां कम-से-कम तथ्यों पर आधारित नहीं है। ममता बनर्जी के अनुरोध पर विधानसभा का सत्रावसान किया गया। धनखड़ ने इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र भी पोस्ट किया।
तमिलनाडु के सीएम विपक्षी राज्यों के सीएम से करेंगे बैठक
ममता बनर्जी ने फोन लगाकर स्टालिन से विवाद पर चर्चा की है। माना जा रहा है कि ममता ने धनखड़ को लेकर स्टालिन से बातचीत की है।(Meeting Of Chief Ministers of Non-BJP Ruled States) इसी के बाद तमिलनाडु सीएम ने ट्वीट कर विपक्षी राज्यों के सीएम के बीच बैठक का एलान किया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
Connect With Us : Twitter Facebook