Mehtpur of Jalandhar Resonated With Bullets
इंडिया न्यूज, जालंधर:

जमीन विवाद को लेकर जालंधर के मेहतपुर क्षेत्र में एक शख्स ने गांव के ही युवक लाडी पर 3 गोलियां दाग दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन खेत में पहुंचे और घायल परिजन को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर मेहतपुर थाना पहुंचे और सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया।

लाडी घुमन शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे परिवार को यह कहकर गया था कि मैं खेतों में घुमने जा रहा हूं। परिजनों ने बताया कि बेटा टैक्टर लेकर घर से गया था। लेकिन पहले से ही मौके की तलाश में बैठे व्यक्ति ने उस पर गोलियां बरसा दी।

सूत्रों के अनुसार लाडी का आरोपी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं आरोपी की पृष्ठभूमि पहले भी आरोपों में घिरी होने बात सामने आ रही है। लाडी के परिजनों का आरोप है कि यह वही शख्स है जिसने कुछ महीने पहले एक पार्टी विशेष के नेता पर भी गोली चला दी थी।

तब उससे लाइसेंसी पिस्टल पुलिस ने जमा करवाते हुए हिरासत में भी लिया गया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद किन्हीं कारणों से पुलिस ने रिवॉल्वर समेत दोनों को छोड़ दिया था। बेटे को खोने के बाद नाराज परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, लाडी के दोस्तों समेत दुखी परिवार ने थाने के सामने शव रख कर यातायात जाम कर दिया है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक न तो हम धरने से उठेंगे, न ही शव का पोस्टमार्टम होने देंगे। वहीं सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गुस्साए परिजनों को मनाने का प्रयास कर रही है। लेकिन पीड़ित परिवार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है।

Read More : Diwali 2021 Laxmi Pooja: दीपावली पर कब करें मां लक्ष्मी की पूजा

Read More : Diwali 2021 : दीपावली पर गुल्लक में विराजेंगी धनलक्ष्मी, कुम्हारों के चेहरे चहके

Connect With Us : Twitter Facebook