India News (इंडिया न्यूज़),Mercedes Car: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज ने भारत में अपनी एक नई कार AMG GT 63 S E को लॉन्च किया है। इंडियन यूनिट मर्सिडीज-बेंज इंडिया के अनुसार, ग्राहकों को इस नई कार की चाबी और कोई नहीं बल्कि 7 बार के फॉर्मूला 1 विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन द्वारा सौंपी जाएगी। कंपनी ने भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹3.3 करोड़ रुपए रखी है।
इस कार को भारत में अब तक की सबसे शक्तीशाली कार मानता है। इलेक्ट्रिक मोटर का कुल आउटपुट 831 bhp की अधिकतम पावर और 1,470 Nm का पीक टॉर्क है। कंपनी ने कहा कि इस मॉडल की टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटा है और यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 2.9 सेकंड में हासिल कर सकती है।
कार का चारों दरवाजा, 12.4-इंच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ आता है। बैटरी के लिए इसमें अल्ट्रा-लाइट लीथियम-आयन 6 kWh यूनिट दी गई है, जिसका इस्तेमाल Mercedes-AMG F1 टीम करती है। इसके अलावा, शॉर्टकट डायल के साथ एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है, और स्टीयरिंग व्हील या सेंट्रल कंसोल के माध्यम से ध्वनि को बढ़ाने या कम करने के लिए टॉगल है।
मर्सिडीज ने दावा किया है कि ये कार ईवी ओनली मोड में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 12 किलोमीटर चल सकती है। इसके अलावा इस कार में स्लिपरी, इंडिविजुअल, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, इलेक्ट्रिक और रेस जैसे 7 ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़े- जीप इंडिया दे रही है अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर, जानिए क्या-क्या है ऑफर
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि बुधवार (20 नवंबर) को…
Harini Amarasuriya: श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिल गया है। जहां हरिनी अमरसूर्या ने देश के…
Palestine thanks India: इजरायल और हमास के बीच युद्ध की वजह से सबसे अधिक प्रभावित…
Horoscope 20 November 2024: बुधवार, 20 नवंबर को पुष्य नक्षत्र में कर्क और तुला समेत…
Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…